मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में बीजेपी (bjp) के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) पर महिला पुलिस अधिकारी ऋतु उपाध्याय ( CSP Ritu Upadhyay) से बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। इसके बाद थाने में हंगामा मच गया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि महिला और महिला सुरक्षा को लेकर बडी-बड़ी बातें करने वाली भारतीय जनता पार्टी (bjp) क्या केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) पर कोई कार्रवाई करेगी। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Abhay Mishra) के खिलाफ एफआईआर (fir) की मांग को लेकर शुरू हुआ था।
#MadhyaPradesh #Rewa #KPTripathi #BJP #AbhayMishra
~CO.360~